परमेश्वर उसके अनुग्रह द्वारा हमसे सम्बंध रखता है, वह हमारे लिए ऐसी चीज़ें करता है जिसकी शायद हमें अपेक्षा भी नही होती और हम उसके योग्य नही होते है| धर्म की आवश्कता है, अनुग्रह का अधिकार है ! बिना अनुग्रह के सत्य हमें एक ऐसे धर्म के साथ छोड़ देता है जिसकी आवश्कता तो होती है लेकिन वह सशक्त नहीं होता | यह हमें ऐसे धर्म के साथ छोड़ देता है, जो की उत्पीड़क और भारी कष्टदायक होता है|
Featured in this episode:
* Message by Ps Ashish Raichur
* Song "Great I Am" by APC Worship Band