जबकि मसीही जीवन में सबकुछ “विश्वास के माध्यम से अनुग्रह “है ,परमेश्वर ने हमें कुछ जिम्मेदारी दी है कि हम उचित रूप से उस असीमित अनुग्रह के द्वारा दैनिक जीवन में चलें.इस कड़ी में हम नित्य प्रतिदिन के जीवन में कुछ और चुने हुए क्षेत्रों को संबोधित करेंगे और सीखेंगे कि कैसे परमेश्वर का अनुग्रह (कृपा) उस क्षेत्र पर कैसे लागू होता है|
Featured in this episode:
* Message by Ps Ashish Raichur
* Song "The Time Has Come" and "Thy Word" by APC Worship Band