Sep 23, 2016
जागृति, मुलाकात (भेंट) एवम् परमेश्वर का चलन – भाग 3
by पास्टर आशीष रायचूर
जागृति (पुनरुत्थान), ऐसा कुछ पुनः जागृत करना जो मृत हो चुका है |आज के युग में चर्च के जीवन काल में जो मृत हो चुका है उसे पुनः जागृत करने की आवश्यकता है | परमेश्वर एक असामान्य रीति से आकर अपनी उपस्थिति एवं शक्ति का अनुभव करवाता है, जिसे हम चर्च में सामान्य रूप से अनुभव करते है | इसे हम परमेश्वर से भेंट कहते है| परमेश्वर की हर भेंट, परमेश्वर का निवास बन जाना चाहिए, परमेश्वर का चलन बन जाना चाहिए | परमेश्वर का चलन चर्च से परे जाकर समूहों, नगरों एवं राष्ट्रों में होना चाहिए | आज के कार्यक्रम में हम चर्च इतिहास के 2000 वर्षों के निरिक्षण करेंगे एवं उसकी समीक्षा करेंगे|
Series: जागृति, मुलाकात(भेंट) एवम् परमेश्वर का चलन

Featured in this episode:
* Message by Ps Ashish Raichur
* Song "There is someone" by APC Worship Band